Maharajganj

गौ सदन की दुर्दशा पर हंगामा, मृत और बीमार गायें मिलने से भड़का आक्रोश

 

चारा सड़ा, गोबर फैला और शव पर कौवों की नोच—गौ रक्षक दल और बजरंग दल ने उठाए गंभीर सवाल

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- तहसील क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा स्थित गौ सदन की बदहाली गुरुवार को उजागर हुई। सुबह करीब 10 बजे गौ रक्षक दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब गौशाला का गेट खोला तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। गौ सदन में दो दिन से एक गाय का शव पड़ा था, जिस पर कौवे बैठकर नोच रहे थे। वहीं दो अन्य गायें मरणासन्न हालत में बिना इलाज के पड़ी मिलीं। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गौ सेवा के नाम पर नियुक्त कर्मचारी गायों का चारा और सामग्री निजी उपयोग में ले रहे हैं। गौशाला में सड़ा हुआ चारा, फैला गोबर और घुटने तक भरा पानी हालात की गवाही दे रहे थे। यहां तक कि परिसर से गायों का कंकाल भी मिला। कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि आखिर इन गायों की मौत का जिम्मेदार कौन है और क्या कभी पशु चिकित्सक गोशाला का हाल देखने आते भी थे या नहीं?

हंगामे में बजरंग दल से शत्रुध्न कसौधन, आलोक तिवारी, गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, राहुल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता, तहसीलदार अमित सिंह और बीडीओ मिठौरा राहुल सागर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच होगी, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और बीमार गायों के तत्काल उपचार की व्यवस्था कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल